सुमेरपुर राजस्थान मेघवाल परिषद की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
आबूरोड। सुमेरपुर उपखंड के बांकली में स्थित में मेघ ॠषि आश्रम पर राजस्थान मेघवाल परिषद प्रदेश अध्यक्ष कानाराम कांटीवाल के निर्देशन मे व जिला अध्यक्ष सोहन गुणपाल और जिला संयोजक ओम प्रकाश परिहार के मार्गदर्शन व ब्लॉक अध्यक्ष चतराराम जी बलुपुरा के अनुशंसा पर ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक ने लक्ष्मण आगलेशा को कोषाध्यक्ष, प्रवीण सिंघल को सह प्रवक्ता, माह सचिव भंवर लाल ग्राम पंचायत गोगरा सरपंच, रणछोडा राम जी को उपाध्यक्ष शैतान कुमार उपाध्यक्ष, नारायणलाल सोलंकी को वरिष्ट उपाध्यक्ष, जवाना राम को वरिष्ठ प्रवक्ता मांगीलाल पंवार को व्यवस्थापक बाबूलाल राठौड़ को संगठन मंत्री ,मदन लाल जी गहलोत को मीडिया प्रभारी, भंवर लाल जी माधव को प्रचार मंत्री, मनीष माधव जी को विधि प्रभारी, नियुक्ति पत्र देकर शपथ दिलाई । जिलाध्यक्ष सोहन गुणपाल बताया कि संगठन में ही शक्ति है समाज में लोग जब तक संगठित नहीं रहेंगे तब तक हर कार्य सफल नहीं हो सकता है साथ ही समाज में धूम्रपान और बाल विवाह न करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सदैव एकजुट करने हेतु प्रेरित किया। जिला संयोजक ओमप्रकाश परिहार ने बताया कि समाज सेवा ही सबसे उत्तम कार्य होता है इसलिए समाज सेवा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सोहन गुणपाल, जिला संयोजक ओमप्रकाश परिहार, जवानाराम, अमृत परिहार, लक्ष्मण आगलेशा, मांगीलाल परमार, मिश्रीलाल, शिव प्रकाश सिंगल, चतराराम बलुपुरा, मदनलाल, प्रवीण सिंघल, कमलेश कुमार, मोहनलाल ,नरपत कुमार, जगदीश कुमार ,दिलीप कुमार, शंकरलाल, रुपाराम, रणछोड़ राम, प्रकाश, धनाराम परिहार, प्रवीण माधव, खेताराम, बाबूलाल, सखाराम सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे