अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर निकाली रैली *स्काउट गाइड ने रैली के माध्यम से दिया संदेश*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*

 अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर निकाली रैली 

*स्काउट गाइड ने रैली के माध्यम से दिया संदेश*


 झुंझुनू, 28 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर रैली का आयोजन ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के संभागियों द्वारा किया गया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रैली को सीओ गाइड सुभीता महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते, नारे लगाते हुए आमजन को संदेश दिया गया।

 इस दौरान बेटियों को माहवारी के दौरान अपने शरीर की स्वच्छता रखने सहित उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

रैली स्काउट गाइड कार्यालय से प्रारंभ होकर रोड बापू बस्ती, मोरारका कॉलेज,करुंडीया रोड होते वापस कार्यालय परिसर में पहुंची।

 सी ओ गाइड सुभीता महला ने बताया कि इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।अभिरुचि शिविर के संचालन में विभिन्न कौशल सीखने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे तथा रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

 *महेश कालावत सीओ स्काउट झुंझुनू*

टिप्पणियाँ