रोड पर कार्य का बहाना नहीं पहुंचाते हैं जलदाय विभाग झोटवाड़ा पानी के टैंकर
जयपुर नांगल जैसा बोहरा झोटवाड़ा के कॉलोनी श्याम मिष्ठान भंडार रोड पर कुछ दिन पहले काम चल रहा था जो आज 10 दिन से बंद है इसका फायदा जलदाय विभाग झोटवाड़ा के दादी का फाटक ठेकेदार द्वारा टैंकर सप्लाई नहीं दी जा रही है कारण मैं यहां पर रोड कार्य हो रहा है जबकि हम आपको वीडियो में दिखा रहे हैं की प्राइवेट टैंकर तथा अन्य वहान धारी अपने बहनों के साथ बल्ले से गुजर रहे हैं लेकिन जलदाय विभाग झोटवाड़ा के ठेकेदार के टैंकर इस रोड से गुजरने में परेशान है जिसके कारण कई उपभोक्ता पानी के टैंकरों के लिए परेशान हो चुके हैं इनका टैंकर पानी का नहीं पहुंच पा रहा है