अवैध रूप से खनिज डम्पर जब्त लाखों रूपये जुर्माना
पाटन (के के धांधेला):-खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एक डम्पर को जब्त कर अधिकारियों ने लाख रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह खान विभाग नीमकाथाना के सहायक खनि अभियन्ता (सतर्कता) प्रमोद बलवदा डोकण के पास अवैध खनन की जांच कर रहे थे। तभी रायपुर मोड की तरफ से आ रहे खनिज चेजा पत्थर से भरे डम्पर को रूकवाकर रवन्ना दिखाने के लिए कहा। जिस पर डम्पर ड्राइवर ने रवन्ना नहीं होना बताया। बिना रवन्ना के खनिज का परिवहन पाये जाने पर खान विभाग की टीम ने डम्पर को सीज कर पाटन पुलिस को सुपुर्द कर दिया। डम्पर में करीब तीस टन खनिज अवैध रूप से भरा हुआ था। बाद में सहायक खनि अभियन्ता ने डम्पर मालिक मोरधा कोटपुतली जिला जयपुर निवासी शीशराम गुर्जर पर एक लाख 13 हजार रूपये का जुर्माना कायम कर जुर्माना जमा करवाने के आदेश जारी किए। डम्पर जब्ती में सतर्कता शाखा के कनिष्ठ सहायक तुलसीराम और चालक अब्दुल खान ने सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग किया।