कुशलगढ विधायक रमीला खडिया ने निर्देश के बावजूद नान कमांडखेडा धरती के गांवो मे नही पहुंच रहे पानी के टैंकर


 बांसवाडा जनतंत्र की आवाज ब्यूरो


कुशलगढ विधायक रमीला खडिया ने निर्देश के बावजूद नान कमांडखेडा धरती के गांवो मे नही पहुंच रहे पानी के टैंकर 

जिम्मेदार विभाग जानकर बना अनजान,सूचना पर पीएचडी सहायक अभियंता को खेडा गांव मे टैंकर शूरु करने विधायक ने दिए निर्देश

सरपंच सचिव पुरानी राशि आने के बावजूद जीपीएस सिस्टम लगाकर टैंकर शुरु करने मे बरत रहे कोताही 

पूरा प्रदेश गर्मी के प्रचंड वेग से तप रहा है प्रदेश का सूदूर दक्षिणांचल जनजाति बिखरी आबादी का बाहुल्य क्षेत्रबांसवाडा जिला भी तापमान के हाई होने के साथ जिले के नान कमांड क्षेत्रों के गांवो मे पीएचडी विभाग के मार्फत ग्रामपंचायतों के तहत पानी के टैंकर सप्लाई करने के आदेश पर भी पंचायते उदासीन नजर आ रही है जिले मे सबसे ज्यादा नान कमांड इलाका खेडा धरती घाटा क्षेत्र है जहा अधिकतर पंचायतो के गांवो मे पेयजल संकट गहरा गया है जहां एक सप्ताह पूर्व क्षेत्रिय विधायक रमिला खडिया स्वयं गांवो मे घुमकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से लैकर अधिकारियो को समस्या से ग्रसीत गांवो का सर्वे कर टैंकर चालू करने के निर्देश देने के बावजूद जिम्मेदार विभाग और संबधित पंचायते घोर लापरवाही बरत रहे है ऐसा ही संवाददाता प्रतिनिधि को क्षेत्र का दौरा करने के दौरान रूपगढ ग्राम पंचायत के खेडा गांव मे सामने आया जहा ग्रामीण रमेश मुणिया,आसु,विक्रम,सीता,जोगडी आदि ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे तीन सौ के करीब बिखरी आबादी मे मकान है पीने के पानी का कोई संसाधन नही है ऐसे मे गांव से दो किमी दूर अन्य पंचायत के बावलियापाडा व वडलीपाडा से स्वयं और मवेशियो के लिए पीने के पानी का बंदोबस्त कर रहे है वहिं आज दिन तक पंचायत की और से एक टैंकर पानी गांव मे नही आया है ऐसे मे मौके से सूचना पर क्षेत्रिय विधायक रमीला खडिया को पंचायतो और विभाग की लापरवाही से धरातल पर टैंकर सप्लाई नही होनै और जनसमस्या से अवगत कराने पर विधायक खडिया ने तत्काल प्रभाव से पीएचडी के सहायक अभियंता निखिल त्रिवेदी को घाटा क्षेत्र के नान कमांड गांवो मे प्रतिदिन नियमानुसार पानी के टैंकर सप्लाई कर क्षेत्रवासियो को पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए संवाददाता से बातचित मे विधायक खडिया नै बताया कि वे स्वयं इलाके मे जलदाय विभाग और शासन प्रशासन के अधिकारियो के साथ दौरे पर गयी और सुखाग्रस्त सभी गांवो की सर्वे कराकर टैंकर शूरू करने के निर्देश दिए खेडा की समस्या ध्यान मे आने पर तुरंत प्रभाव से सहायक अभियंता को निर्देश दिए है आने वाले दिनो मे वो स्वयं नान कमांड गांवो मे जाकर वस्तुस्थिति देखेगी विधायक ने यह भी बताया कि पानी के टैंकर की बकाया पुरानी राशि भी आ गयी है प्रत्येक सरपंच सचिव की जिम्मेदारी है तुरंत जीपीएस सिस्टम लगाकर टैंकर चालू करे जिन्होने कर दिए है वो नियमित और नियमानुसार जलापूर्ती करे...

विडिओ बांसवाडा जिले के नान कमांड घाटा क्षेत्र मे पेयजल समस्या और अब तक टैंकर शुरु नही होने की जानकारी देते ग्रामीण


बांसवाडा

दिव्यांग और बेवा टिटां को सरकारी मदद की दरकार 

700 रू पेंशन मे कैसे हो मां बेटे का गुजारा 

दिव्यांग पति की मौत के बाद बिजौरी ससुराल वालो ने निकाल दिया,रुपगढ मे भाई के यहा रहने को विवश

सरकार चाहे कोई भी हो जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन कर ठेढ गांव के गरीब तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने का दावा और प्रयास किया जाता है ताकि पात्र लोगो को योजना का लाभ मिल सके लेकिन निचले स्तर की लापरवाही के चलते अधिकांश पात्र लोग योजनाओ का लाभ नही मिलने से 

बेसहारा जीवन यापन करने को विवश है ऐसी ही विडंबना भरी कहानी कुशलगढ के घाटा क्षेत्र मे रूपगढ पंचायत के गांव खेडा मे फिलहाल अपने भाई जैमाल के यहा रह रही दोनो पैरो से विकलांग 7 वी कक्षा तक पढी लिखी टिंटा की है ।टिटां की शादी सामाजिक रीति रिवाज से बिजौरी के बांसडी गांव निवासी तेरू अहारी जो भी दिव्यांग था से होकर एक चार साल का बच्चा अर्जुन है इसके पति की मौत करीब साढे तीन वर्ष पूर्व हो जाने पर ससूराल के लोगो ने घर से निकाल दिया तब से पीहर खेडा मे उसका भाई जैमाल सहारा बना हुआ है टिटां को सरकार की और से विकलांग पैंशन सात सौ रू मिलती है इसके अलावा आज दिन तक दूसरी अन्य कौई सहायता आज दिन तक नही मिली है टिटा ने बताया कि वो सातवी तक पढी लिखी है उसके एक बच्चे का भविष्य स्वयं के पैरो पर खडा होकर बनाना चाहती हू विडंबना है टिटा के पास विकलांग सर्टिफिकेट,रोडवेज पास या अन्य ऐसा कोई सरकारी लाभ का कार्ड तक नही है ऐसे मे टिटां ने मांग रखी की शासन प्रशासन ध्यान देकर मदद करे...

विडिओ सरकारी सुविधाओ से महरूम दिव्यांग टिटा

टिप्पणियाँ