फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के आरोप में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

 फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के आरोप में ई-मित्र संचालक गिरफ्तार


पाटन (के के धांधेला):- क्षेत्र मे फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर उससे अन्य दस्तावेज बनवाने का मामला सामने आया है। जिस पर शुक्रवार को पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार सर्वा एवं पाटन थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर के नेतृत्व में टीम ने कस्बे के एक ई- मित्र पर छापा मारा। टीम ने ई- मित्र संचालक के उपकरण जब्त कर उसे पुलिस को सुपुर्द किया है। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने बताया कि हसामपुर के दीपक कुमार पुत्र अशोक द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आनलाईन आवेदन किया गया था। आनलाईन आवेदन पत्र के साथ अपलोड किये गये वोटर आईडी कार्ड पर शक होने पर उसकी जांच की गई तो वोटर आईडी कार्ड फर्जी निकला। जिसे एसडीएम के जाली हस्ताक्षर से जारी किया गया था। इस पर आवेदक दीपक कुमार से पुछताछ की तो सामने आया कि कस्बे मे ई मित्र कियोस्क चलाने वाले फूलचंद पुत्र कैलाश चंद यादव निवासी बल्लूपुरा द्वारा फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाया गया है। जिसकी जांच सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के रविन्द्र कुमार और अशोक महरानियां द्वारा की गई। जांच में फूलचंद द्वारा जालसाजी किये जाने की पुष्टि होने पर शुक्रवार दोपहर संयुक्त टीम द्वारा छापा मारकर कम्पुटर, लैपटॉप और अन्य उपकरणों को जब्त किया गया। तथा ई मित्र संचालक फूलचंद को पुलिस हिरासत में लिया गया। पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार सर्वा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

टिप्पणियाँ