परिंडे लगाकर परिंडा अभियान का शुभारंभ।
पक्षी दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराणा -पाटन (सीकर) में प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला देवी ने पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर परिंडा अभियान का शुभारंभ किया। स्काउटर श्री शिशपाल सैनी एवं विद्यालय के स्काउट्स को सार्वजनिक स्थानों पर परिंडा लगाने तथा उनमें पानी डालने की व्यवस्था सौंपकर पर्यावरण संरक्षण का पुनीत कार्य शुरू किया ।विद्यालय द्वारा 50 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर नरेश कुमार सैनी, वीरेंद्र सिंह ,पवन कुमार सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी ,रोशन लाल योगी ,विजय कुमार यादव ,ओम प्रकाश यादव ,श्रीमती प्रेम छापोलिया ,सरदारा राम ,श्री चंद सैनी ,लालचंद ,राजकमल तारपुरा, लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित रहे।