कुशलगढ़ भव्य कलश यात्रा रामकथा का शुभारंभ*

 *कुशलगढ़ भव्य कलश यात्रा रामकथा का शुभारंभ*




*कलश यात्रा का नगर में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

भव्य कलश यात्रा नीलकंड महादेव मंदिर से कलश भर कर सैकड़ों महिलाएं युक्तियां कलश अपने सर पर रख कर केसरिया और लाल परिधान में चल रही थी आगे बैंड बाजे मध्य में पुरुष वर्ग केसरिया साफा पहन कर चल रहे थे वह संत रविदास महाराज रथ पर विराजित है यह शोभा यात्रा नीलकंड महादेव मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गांधी चौक स्थित राम कथा स्थल पहुंची

 *गो संत रविदास महाराज* ने बताया कि कलश यात्रा तीनों देव ब्रह्मा विष्णु महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवताओं का कलर्स में विराजित होते हैं वही कलश को धारण करने वाले जहां भी भ्रमण करते हैं वही कि धरा सिद्ध हो जाती है उन्होंने कहा कि जो अपने सिर पर कलश धारण करता है भगवानउसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं

कहां की कुशलगढ़ के प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए नो दिवसीय सत्संग किया जाएगा भगवान राम का मंदिर भव्य बने यह हम सब के भाव हैं और निश्चित ही भव्य मंदिर बनेगा

गांधी चौक स्थित व्यास पीठ पर व्यास पीठ पर विराजित,*गो संत रविदास महाराज* ने उपस्थित भक्तजनों को प्रवचन देते हुए कहा कि राम कथा भगवान की लीला और चारित्रिक गुणों की गाथा है इसके सरवन और कथन के प्रति हमेशा एक नवीनता का भाव बना रहता है भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के चरित्र को पद से त्याग और तपस्या की बातों को श्रवण करने रहने से सुनने वालों के अंदर भी ऐसे ही महान गुणों का समावेश हो जाता है

कलश यात्रा में

**पोथी पार्षद पायल पंड्या हर्षवर्धन पंड्या सिर पर बाल मुकुंद और*

 *बग्गी में समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कृष्णा बालमुकुंद को लेकर बैठे थे*

कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं पुरुष कलश यात्रा में सम्मिलित हुए

कलश यात्रा में मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक कैलाश राव पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई उपाध्यक्ष नितेश बैरागी हेमेंद्र पंड्या राजेंद्र प्रजापत ललित राठौर तिलोत्तमा पांड्या मधुबाला राव दुर्गा शंकर शर्मा कमलेश टेलर सुधीर स्वर्णकार राजेश राठौड़ मनीष नेमा विपिन भट भरत कुमावत पंकज डोसी राकेश कोठारी पार्षद दिनेश परिहार राहुल सोनी महेंद्र शाह जितेंद्र आहारी संजय चौहान महावीर कोठारी शांति दास बैरागी नरसिंह गिरी महाराज कल्लू महाराज अरुण जोशी सुनील शर्मा पवन राठौड़ रवि भभोर मनीष भाई

तिलक नवयुग मंडल ने कलश यात्रियों को ठंडाई खिलाई

टिप्पणियाँ