हमारी भारतीय संस्कृति को कायम रखने के लिए सास बहू एक दूसरे का सम्मान करें* *धर्म देवी कंसारा*

 *कुशलगढ़ सास बहू के रिश्ते मैं मधुरता लाए अर्चना गादिया*

*हमारी भारतीय संस्कृति को कायम रखने के लिए सास बहू एक दूसरे का सम्मान करें* *धर्म देवी कंसारा*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


स्थानीय ग्रैंड मोर परिसर में रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ द्वारा बहु द्वारा सास के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया

*समारोह में रोटरी महिला अध्यक्ष कवित्री अर्चना गादिया* ने उपस्थित सास और बहू को संबोधित करते हुए कहा कि सास बहू के पवित्र रिश्ते को मधुरता हमारी संस्कृति अनुसार परंपरा बनी रहे भारतीय परंपरा के अनुसार सास का सम्मान करने पर जोर देते हुए कहा कि सास हमारे माता के सम्मन है जब हम अपनी सास को मां के रूप में मानेंगे तो सास भी हमें बेटी की तरह दुलार और प्यार करेगी हमारे इस पवित्र रिश्ते को हम लोग बरकरार रखे

*वृद्ध सास धर्म देवी कंसारा* ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति मैं सास बहू के रिश्ते को कायम रखने के लिए हम लोगों को इस ओर ध्यान देना होगा गांव में यह रिश्ते में मधुरता बरकरार है अपने गांव के विकास के साथ-साथ सास बहू के रिश्ते के महत्व को बरकरार रखने के लिए रोटरी क्लब प्रयास किया है वह सराहनीय

*रोटरी क्लब महिला सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट तृप्ति मेहता* ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हमारा प्रयास है कि ऐसे छोटे से प्रयास है घर में रह रहै वृद्धजनों का सम्मान और आदर करें जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी हमसे कुछ सीखें

इस अवसर पर 

*सुशीला मेहता आभा कावड़िया चंचल गादिया उर्मिला कंसारा किरण गादिया* *सुनीता कावड़िया शकुंतला बम ललिता नाहटा डीपल नाहटा खुशबू खबिया राजश्री बम दीपिका खाब्या* ने अपने विचार व्यक्त किए

*इसके पूर्व बहू ने सास को माल्यार्पण कर स्वागत कर चरण छुए*

टिप्पणियाँ