*रींगस न्यूज़ :- टैगोर एजुकेशन ग्रुप रींगस की नई इकाई टैगोर डिफेंस एकेडमी का हुआ विधिवत रुप से उद्घाटन।
कर्नल रणवीर सिंह ऐचरा, रींगस पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, निजी कॉलेज के प्रदेश अध्यक्ष नवरंग चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत, महला एजुकेशन ग्रुप के निदेशक विशाल महला, नगरपालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पार्षद राकेश भादू पोता, अखिलेश भातरा, मोतीराम जांगिड़,महेश अग्रवाल, अमित कुमावत, लोकेश कुमावत, पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत सहित अनेक गणमान्य लोगों के आतिथ्य में एकेडमी का हुआ शुभारंभ, टैगोर ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक प्रदीप शर्मा, सचिव प्रबल शर्मा ने किया अतिथियों का स्वागत इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन*