*कुशलगढ़
*कुशल गढ़ का प्राचीन मंदिर राम मंदिर नागनाथ महादेव* *मंगलेश्वर महादेव मंदिर का* *जीर्णोद्धार शीघ्र होगा*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
*नगर प्राचीन मंदिर राम मंदिर नागनाथ महादेव मंदिर मंगलेश्वर महादेव के जीर्णोद्धार निर्माण मांग का पत्र राज्य कैबिनेट मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत को क्षेत्रीय विधायक व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* के नेतृत्व में पत्र देकर शीघ्र ही प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग की *राज्य की कैबिनेट मंत्री मंत्री शकुंतला रावत ने खड़िया* को आश्वस्त किया कि इन मंदिरों का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा
कुशलगढ़ स्थित 140 वर्ष पूर्व राजा रणजीत सिंह द्वारा बनाया गया था इसके पश्चात मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन है मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई इसको लेकर नगर में पुनः निर्माण को लेकर निर्माण समिति का गठन किया गया राम मंदिर पुनर्निर्माण हो इसका प्रयास वह मीटिंग आयोजित की गई इसके पश्चात निर्माण समिति के पदाधिकारी नगर के जनप्रतिनिधियों ने *क्षेत्रीय विधायक व जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* से मिलकर मंदिर निर्माण के लिए सरकार से सहयोग की बात कही उस दौरान खड़िया ने मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि नगर के राम मंदिर नागनाथ महादेव मंगलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मैं प्रयासरत हूं इसके पश्चात देवस्थान विभाग से पदाधिकारी को सूचित किया देवस्थान विभाग ने आदेश पर अपने अधीनस्थ कर्मचारी को कुशलगढ़ भेजा विभागीय अधिकारी राम निर्माण समितियों जनप्रतिनिधि से चर्चा कर राम मंदिर व तीनों मंदिरों का अवलोकन कर रिपोर्ट विभागीय अधिकारी और सरकार को भेजी
इसके इसके पश्चात खड़िया ने निर्माण समिति को आश्वस्त किया कि मैं जयपुर जा कर मंदिर निर्माण के लिए *कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत से मिलकर निर्माण की राशि के लिए प्रशासनिक वित्तीय सुकृति कर आऊंगी*
खड़िया जयपुर अपने जनप्रतिनिधियों के साथ लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं अवगत कराकर माहिती के नाम और हाई के निर्माण की मांग की
उसके पश्चात खड़िया अपने जनप्रतिनिधि व साथ जयपुर कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत से मिलकर नागनाथ महादेव और मंगलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की मांग की मंत्री रावत खड़िया को आश्वस्त किया कि मंदिरों के जीर्णोद्धारनिर्माण के लिए शीघ्र कार्य किया जाएगा
खड़िया के साथ जयपुर में मंत्री से मिलकर अवगत कराने वालों में *सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल जनपद लक्ष्मण दामा सरपंच नारजी भाई मोकमपुरा गवाजी भाईपाटन पूर्व सरपंच सोहन लाल कटारा धीरज नायककमला शंकर उदय सिंह* सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे