ईद की नमाज़ में मांगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनो - अमान की दुआ*

 *ईद की नमाज़ में मांगी गयी मुल्क की सलामती वा मुल्क के लिये अमनो - अमान की दुआ*👈✍️



*मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️


*मया-बाजार (अयोध्या):-*


ईद की नमाज़ मंगलवार को मया बाजार के ईदगाह में अदा की गयी। ईद की नमाज़ मया बाजार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम क़ादरी ने पढ़ाई।और सदकये फित्र के बारे में बयानात पेश करते हुये सदकये फित्र की रकम को गरीबों, मिस्कीनों ,बेवाओं वा अपने आसपास के मदरसे में देने की बात कहीं। क्योंकि सदकये फित्र की रकम पर गरीबों, मिस्कीनों और बेवाओं का हक हुआ करता हैं। इस अवसर पर मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, समसुद्दीन, मोहम्मद कैफ इदरीशी, अब्दुल कलाम,अरमान अली ,वारिस अली, अज़मत अली सभी बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन - चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें मांगी।

टिप्पणियाँ