कुशलगढ़ 31 मई गो संत महाराज रघुवीर दास महाराज राष्ट्रीय सेवक संघ के जिला प्रबंधक कैलाश राव के घर पहुंच कर आशीर्वाद
देते हुए कहा कि संत का जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित करता है वह संत चाहता है कि मानव समाज वह धर्म कल्याण में अपना समय लगाएं उन्होंने कैलाश राव से कहा कि आप लोग भी राष्ट्र सेवा में अपना समय लगा रहे हो यही कार्य राष्ट्र के लिए हम सब को करना चाहिए भारत माता के सपूतों के द्वारा धरती माता की आराधना करने वाले आप सम सेवक परम वैभव के लिए कार्य करने वाले समर्पित राष्ट्र भक्तों को नमन है
इस अवसर पर भरत कुमावत डॉक्टर अमित राव मनीष नेमा आशा देवी राव प्रवीण राव विपिन भट्ट आदि उपस्थित थे