शादी का झांसा देकर दोस्त ने युवती से किया रेप, इंसाफ के लिए महिला थाना और जार्जटाउन थाना का चक्कर काट रही पीड़िता
पीड़िता ने एसएसपी प्रयागराज से लगाई न्याय की गुहार
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज. जनपद प्रयागराज में महिलाओं के प्रति अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला थाना जार्जटाउन अंतर्गत का है. यहां किराए पर रह रही एक रेप पीड़िता के शारूख पुत्र मोहम्मद परवेज खान निवासी जीटीबी नगर थाना करेली निवासी प्रयागराज शादी का झांसा देकर तीन साल से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा.
शारीरिक शोषण की शिकार पीड़िता ने जब आरोपी शाहरुख से शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने पीड़िता का शारीरिक शोषण के दौरान बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान शाहरुख ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भी उसके साथ गैंगरेप की घटना को भी अंजाम दिया था. जिसके बदले में उसने अपने दोस्तों से पैसे भी लिए थे. पीड़िता के मुताबिक आरोपी शाहरुख ने इस दौरान 3 साल लगातार उसका शारीरिक शोषण किया और अंत में जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए इनकार कर दिया.
पीड़िता ने इस संबंध में जब महिला थाने और जार्जटाउन थाने में शिकायत की तो पुलिस ने घटना का खबर लिखे जाने तक कोई संज्ञान नहीं लिया. महिला थाने और जॉर्ज टाउन थाने में सुनवाई ना होने के बाद बुधवार को पीड़ित युवती ने एसएसपी कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी