परशुराम जंयती महोत्सव मे प्रतियोगीयों एवं कार्यक्रमों में समाज बंधुओं ने बढ चढ़कर भाग लिया
आबूरोड। विप्र समाज प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि समाज की ओर से मनाए जा रहे 5 दिवसीय परशुराम जंयती महोत्सव में प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें समाज के लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया जयन्ति महोत्सव के प्रतियोगिता प्रभाारी दिलीप पाण्डे एवं धर्मेंद्र गौतम दीपक भगवान दास आलोक गौड ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन विप्र समाज समाज की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाज के अध्यक्ष अमित जोशी प्रवक्ता गोपाल शर्मा कमल मिश्रा दिलीप शर्मा एवं रामावतार पंडित ने किया जिसमें शहर भर के विप्र परिवारों ने बढ चढकर हिस्सा लिया शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल 10 मैच हुए प्रथम मैच में खडात वरियस क्लब विजेता रहा दूसरे मेच में माहि क्लब विजेता रहा तीसरे मैच मे श्रीजी विठल क्लब विजेता रहा चौथे मैच में खाटू श्याम क्लब विजेता रहा पांचवे मैच में दिवाकर क्लब विजेता रहा छठे मैच में माहि क्लब विजेता रहा कार्यक्रम सयोजक कल्पना छंगाणी, मनोहरमा पाण्डे, नीलम जोशी, अलका शर्मा ने बताया कि चमच रेस 12 वर्ष तक बालक एवं बालिका वर्ग में वैभव रोहित शर्मा प्रथम प्रयांशी संजीव शर्मा दूसरे स्थान पर रहे परी महेश शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया चमच रेस 12 वर्ष से अधिक बालक एवं बालिका वर्ग में रित्तु प्रमोद शर्मा प्रथम विधि शैलेश शर्मा दूसरे स्थान पर रही शिवांगी प्रदीप शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जलेबी रेस 12 वर्ष से कम बालक बालिका वर्ग में वैभव रोहित शर्मा प्रथम गार्गी योगेश शर्मा दूसरे स्थान पर रहे देविशि विवेक शर्मा तीसरे स्थान पर रही इसी तरह बालक बालिका वर्ग12 वर्ष से अधिक में वेदांशी श्रवण गौतम प्रथम नेहा विकाश शर्मा दूसरे स्थान पर रही ऋतू प्रमोद शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया चेयर रेस बालक वर्ग में प्रथम विशाल मणिलाल शर्मा ने पेहला स्थान गगन अविनीश शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया पार्थ दीपक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी तरह चेयर रेस बालिका वर्ग में निति नरेंद्र मिश्रा ने प्रथम परी महेश शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया देवांशी प्रतीक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कलश दौड़ में प्रियका लोकेश शर्मा ने प्रथम स्थान एवं बृजेश श्रवण गौतम ने दूसरा स्थान मंजू प्रमोद शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आकर्षण का केंद्र रही देरानी जेठानी सास बहु प्रतियोगिता सेकड़ो महिलाओ ने लिया बड़ चढ़कर हिस्सा -:
महिला सयोजिका शोभा जोशी, प्रीति वाजपई, मधु पाण्डे, रेखा शर्मा ने बताया की इस बार नए आयोजन देरानी जेठानी सास बहु प्रतियोगिता में समाज की सेकड़ो महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिस में मालती शर्मा मोनिका शर्मा जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नीलम जोशी शोभा जोशी ने दूसरा स्थान तीसरे स्थान के लिए दो जोड़ियों मीनाक्षी मिश्रा एवं हेमलता और मधुबला पांडे एवं रेखा शर्मा को सयुक्त विजेता घोषित किया गया इस अवसर पर समाज के पदाधिकार व कार्यक्रम सयोजक अलोक गोंड, सुनील खोत, केके मिश्रा, गोपाल शर्मा, धर्मेंद्र गौतम, मनीष सुभाष शर्मा, दिलीप पाण्डे, मनोज शर्मा, मनीष मुरारी शर्मा, कल्पना छंगाणी, अलका शर्मा, प्रीति वाजपेई, मनोरमा पाण्डे, नीलम जोशी, मालिती शर्मा, शोभा जोशी ने प्रतियोगिताऐ सम्पन्न करायी।
सांस्कृतिक संध्या भी होगी आयोजित।
आज रविवार को होगे यह आयोजन :-
समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि आज रविवार को बालक बालिकाओं के लिये एक मिनट शो प्रतियोगिता चेयर रेस प्रतियोगिता अंतराक्षरी प्रतियोगिता के साथ साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है जिसमे शहर से सेकड़ो यूवाजन एवं महिलाओ ने अपने अपने आवेदन दिए है जिसकी तैयारी के लिए प्रतियोगिता प्रभारी नीरज शर्मा, प्रवीण वैष्णव, सुनील खोत, गोपाल शर्मा, ज्योतिर्मय शर्मा, मनीष परसाई, रोहित शर्मा, मनीष सुभाष,शर्मा, मोहित शर्मा, के के मिश्रा, राजन वशिष्ठ निखिल जोशी को जिम्मेदारी सौपी गई।