पीड़ित को जांच होने तक सुरक्षा मुहैया करवाये सरकार
जयपुर। राज्य के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर 23 साल की युवती ने दिल्ली नार्थ के सदर थाने में बलात्कार और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा एफआईआर दर्ज करवाई
है। इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि " राजस्थान पुलिस को इस मामले पर कार्यवाही तय करते हुए मंत्री पुत्र को गिरफ्तार करना चाहिए और जब तक मामले की जांच चले तब तक मंत्री डॉ महेश जोशी को निष्पक्ष जांच होने तक अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। "
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि यह प्रदेश के दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकार में मंत्री पुत्र पर इस तरह के आरोप लग रहे है जिसे देश और समाज कोई स्वीकार नही करता है। पीड़िता ने अपनी एफआईआर में अपनी जान को भी खतरा बताया है जिसमे पीड़िता ने कहा कि रोहित जोशी ने उन्हें भंवरी कांड दोहराने की धमकी दी है। धमकी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए।