एसपी सुनील कुमार बोले, भास्कर की न्यूज सरासर गलत....*

 *एसपी सुनील कुमार बोले, भास्कर की न्यूज सरासर गलत....*


 


 

*इन दिनों राजस्थान सांप्रदायिक तनाव से गुजर रहा हैं। वहीं ऐसे में दैनिक भास्कर नामक अखबार अपनी फेक न्यूज से बाज नहीं आ रहा हैं। अभी सवाईमाधोपुर में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा के रुट को लेकर भास्कर ने मनमर्जी से गलत खबर छाप दी। यानि शोभायात्रा को जिन मार्गों से निकलने के लिए पुलिस-प्रशासन ने इजाजत नहीं दी, उसी मार्गों से रैली निकलने की बात को अपनी खबर बना दी। भास्कर कि ऐसी झूठी खबरों से शांति और कानून व्यवस्था बिगडने कि आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।भास्कर कि इस खबर से पुलिस प्रशासन में भी आक्रोश है। देखिये और सुनिए...सवाईमाधोपुर के एसपी सुनील कुमार किस तरह भास्कर की इस खबर को झूठा और तथ्यहीन बता रहे हैं।*

टिप्पणियाँ