कुशलगढ
कुशलगढ क्षेत्र के नागदा बडी माध्यमिक विद्यालय मे भामाशाह और स्टाफ के सहयोग से एक लाख बीस हजार के काम
टूटी चारदिवारी,मुख्य गेट और स्टेज का काम करवाया
सरकार जहां शिक्षा के क्षेत्र मे सरकारी स्कुलो मे संसाधन और सुविधाओ के लिए प्रयासरत है वहि सरकारी स्कुलो के स्टाफ और भामाशाह की पहल पर भी बांसवाडा जिले के सूदूर जनजाति कुशलगढ क्षेत्र के गांवो मे स्थित सरकारी स्कुलो मे अपना सहयोग प्रदान कर विभिन्न प्रकार के कार्य सम्पन्न करवाए जा रहे है जिसका ताजा उदाहरण कुशलगढ क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नागदा बडी का है जहा संस्था प्रधान मुकेश बारिया सहित स्टाफ ने अपना अपना आर्थिक योगदान दिया वहि संस्थान के आग्रह पर भामाशाह भी आगे आए और कुल एक लाख बीस हजार रू संग्रहित हुए संस्था प्रधान मुकेश बारिया ने बताया की विद्यालय मे टूटी हुई चार दिवारी, स्टेज और मुख्य द्वार था इस पर स्टाफ से सहयोग देने और भामाशाह के सहयोग से कार्य करवाने की बात रखी गई स्टाफ ने आर्थिक सहयोग करते हुए भामाशाहों को भी तैयार किया जिनमें कुशलगढ प्रधान कानहींग रावत , प्रकाश मईडा अध्यापक, गोविंद भाभोर ग्राम विकास अधिकारी,रोहित भटेवरा , प्रकाश कटारा, डॉ प्रवीण कटारा, ललित मईडा आदि के सहयोग से मुख्य द्वार, चार दिवारी रिपेयरिंग, स्टेज आदि का निर्माण करवाया गया !
विद्यालय समिति ने समस्त भामाशाह और स्टाफ कर्मिको का आभार जताया...
फोटो विडियो
कुशलगढ के नागदा बडी सरकारी स्कुल मे भामाशाह और स्टाफ के सहयोग से हूए कार्य का दृश्य