*स्वीटी गाँगुली रहेंगी इंदौर की राइजिंग स्टे स्टार ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की अध्यक्ष*
इंदोर जिल्हा
राइजिंग स्टे स्टार ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के इंदौर मे होने बाले चुनाव मे एच. और हौस ऑफ मॅकवर है की डायरेक्टर स्वीटी गाँगुली ने अध्यक्ष पद के लिए फ़ॉर्म भरा संवस्था के डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की बहुत जल्द इंदौर मे राइजिंग स्टे स्टार ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे है जिसमे इंदौर से एच ओ एम ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर स्वीटी गाँगुली ने अध्यक्ष पद के लिए फ़ॉर्म भर दिया है
मिस स्वीटी गाँगुली ने फोन पर हुए इंटरव्यू मे बताया की बो इस एसोसिएशन से जुडकर लाचार गरीब महिलाओं और लड़कियों की हेल्प करना चाहते है ऐसी लड़किया जिनमे टेलेंट है और बो अपनी फाइनेंशिअल कंडीशन की बजह से आगे नहीं बड़ पाते मेरा उद्देश्य ऐसी महिलांओ का हाथ पकड़कर उन्हें आगे ले जाना है आप सभी को पता है की आज के दौर मे एक ब्यक्ति की इनकम सै घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई दोनों होना मुश्किल है ऐसे मे मे चाहती हु की मेरी ब्यूटीशियन बहिने सवालम्बी बने और खुद से पैसा कमाए और गर के खर्चो मे हाथ बताएँ स्वीटी गांगुली को बहोत बहोत शुक्रिया