जय हिंद क्रांति सेवा मिशन रक्तक्रान्ति मिशन विभाग कोटा द्वारा आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को श्रीमती नीतू विजय को बोरखेड़ा क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया
है हम सब जय हिंद क्रांति सेवा मिशन के क्रांतिवीर एवं क्रांति वीरांगनाएँ आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं कि आप हमेशा संगठन पर समर्पित होकर तन मन धन से देशहित जनकल्याणकारी कार्य करके अपना कर्तव्य पालन करेंगी ,,,देवप्रकाश मीणा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान 🔥ममतेश विजय सम्भागिय प्रचारक व प्रभारी ब्लड बैंक कोटा जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई जिला कोटा राजस्थान