श्री मति ममतेश विजय जी को ब्लड बैंक डोनेट व्यवस्थापक के पद पर नियुक्त किया

 *रक्तदान महादान जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई कोटा सम्भागिय कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री मान प्रवीण गोड द्वारा श्री मति ममतेश विजय जी को ब्लड बैंक डोनेट व्यवस्थापक के पद पर नियुक्त किया


जाता है, जबकी श्री मति ममतेश विजय जी के पास सम्भागिय प्रचारक का पद भी है।व ममतेश विजय जी पुर्व मे भारत विकास परिषद में सेवा दे चुकी है संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्री मान देवप्रकाश मीणा साहब तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी के सहायक श्री मान अशोक जी गोड व झालावाड़ ,बुन्दी तथा कोटा उत्तर, ओर बारा जिला अध्यक्ष महोदयो से परिचर्चा करने के बाद सबकी सहमति से श्री मति ममतेश विजय जी को संगठन द्वारा केम्प आदी लगाकर जरूरत मन्दो के लिए सही समय पर रक्तदान व्यवस्थाओ को मध्य नजर रखते हुए यह फैसला किया गया है ताकि संगठन का रक्तदान विभाग कोटा का कार्य देख रेख का जिम्मा ममतेश विजय जी के अधीन चलता रहे। 📚📚📚📚📚📚 ममतेश विजय सम्भागिय प्रचारक व प्रभारी ब्लड बैंक कोटा जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन कोटा राजस्थान 🤝9079033525💕🤝🤝💕🤝 *प्रवीण गोड सम्भागिय उपाध्यक्ष कोटा जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्री

टिप्पणियाँ