*रोज़ा इफ्तार का हुआ आयोजन
*मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*
*मया - बाजार (अयोध्या):-*
मया- टाण्डा सम्पर्क मार्ग पर ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जिगिनियाँ गाँव में स्थित हज़रत बाबा मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम एवं युवा समाजसेवी मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी की सरपरस्ती में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को रमजान महीने में पढ़ने के लिये पारे रेहल वा तस्वीह बाँटी गयी। इस अवसर पर ग़ुलाम फरीद अहमद ,मास्टर राहत अली सलमानी , मोहम्मद कैफ इदरीशी, मोहम्मद मेराज ,वा मौलाना साजिद रज़ा जलालपुरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रोज़ा इफ्तार करने के बाद मुल्क में अमन- चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी।