बाँसखो में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

 

बाँसखो में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


 में वार्पंच मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र के पास करीब 1 महीने से हेडपंप खराब पड़ा है जबकि इसके बारे में कर्मचारीयो को कई बार अवगत करवा दिया गया हैं और हेडपंप सुधारने के लिए गाड़ी भी आई थी लेकिन हेडपंप सुधारने के बाद वापस तुरंत खराब हो जाता है।
  1 महीने में करीब चार बार हेड पंप खराब हो गया और इस समय गर्मी के दिनों में पानी की समस्या हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि जलदाय विभाग के द्वारा 2 दिन में 1 दिन पानी आता है वह भी मात्र 10 मिनट ही आता है जबकि इसके बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
   इस मौके पर वार्ड नंबर 1 मोहल्ले की महिला लक्ष्मी देवी, विमला देवी, उमा बिवाल, सुमन, प्रेम, पिंकी, विनीता,  प्रेम देवी, छोटा देवी का कहना है दैनिक कार्यों को टी छोड़ो बल्कि पूजा के लिए भी पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।मोहल्ले वासियों को आए दिन पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है जबकि इस समय गर्मी बहुत तेज पड़ रही है।
   महिलाओं ने कहा कि प्रशासन से यही निवेदन है कि पानी की समस्या का समाधान करवाएं ।
   यह जानकारी महिलाओं  व  ग्रामीणों ने दी इस मौके पर रामसिंह सोनी दिनेश शर्मा राजेन्द्र शर्मा भुनेश्वर शर्मा योगेश कुमार गुप्ता अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ