भव्यता से हुआ विप्र युवा समागम का आयोजन,
शहर के हर हिस्से से सैकडो नवयुवको ने लिया बड चढ़कर हिस्सा
आबूरोड (सिरोही)। परशुराम जयंती महोत्सव के अवसर पर विप्र युवा समागम का आयोजन रविवार रात्रि को सम्पन हुआ ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि विप्र समाज आबूरोड द्वारा समाज के नौजवान नवयुवक युवतियों के लिए युवा समागम कार्यक्रम आयोजन किया गया रविवार रात्रि को हुए भव्य आयोजन की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अलका शर्मा कल्पना छंगाणी प्रवीण शर्मा मनीष परसाई पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा सच्चिवानन्द झा कमल मिश्रा गोपाल शर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम के आरम्भ में सभी अतिथियों का केसरिया दुपट्टा पेहना और ओम तिलक लगाकर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने स्वागत सतकार किया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सैकडो नौजवान नवयुवक युवतियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष परसाई प्रवीण शर्मा और गोपाल शर्मा कमल मिश्रा ने कहा की आने वाले समय में जो अकेला होगा वो पिछड़ेगा वर्तमान राष्ट्रिय और राजनीति की स्थति को देखते हुए हम सभी को एकजुट की अति आवश्यकता है अभी भी संगठित नहीं हुए तो विलुपत हो जायेगे और हमारी नई पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेगी महिलाओ की समाज की भागेदारी पर अपने विचार रखते हुए अलका शर्मा और कल्पना छंगाणी ने कहा की जिस तरह महिला के बिना परिवार अधूरा है वैसे ही महिलाऔ की हिस्सेदारी और एकजुटता के बिना समाज भी अधूरा और अर्धविकसित है हम सभी महिलाओ को भी आगे बढ़ चढ़कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित युवाओ को और समाज बधुओं से कहा की इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य है की समाज के प्रति युवाओं की भागीदारी और आने वाले समय में युवाओं के योगदान और सामाजिक एकता पर परिचर्चा की जाये क्यों की जब तक युवा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेगा तब तक हम संगठित नहीं होंगे और संगठित नहीं होंगे तो किसी भी कीमत पर समाज आगे नहीं बढ़ेगा और समाज पिछड़ेगा तो हम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते ब्रह्मण समाज ने कई राज्यों के साथ साथ देश को भी नेतृत्व दिया है इस अवसर पर 29 अप्रेल से शुरू होने वाले परशुराम जयंती कार्यक्रम के कार्ड का विमोचन भी अतिथियों ने किया इस अवसर पर युवा सदस्य तुषार त्रिवेदी जीतेन्द्र वैष्णव बनवारीलाल ओझा योगेश शर्मा पार्षद नीरज शर्मा रमेश वैष्णव सुनील खोत अनुराग पारासर रोहित शर्मा लक्ष्मण शर्मा हरीश शर्मा धीरज शर्मा अभिषेक शर्मा पुनिल छंगाणी कुणाल शर्मा अभिषेक मिश्रा आशीष मिश्रा ने भी युवाओ की भागेदारी और समाजिक एकता पर अपने ओजस्वनी भाषण से युवाओ में जोश भरा जिस पर पुरे प्रागण में जय परशुराम और श्रीराम के नारे लगे इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अशोक शर्मा दिलीप पाण्डे अनिल जोशी ब्रजमोहन शर्मा गोपाल दायमा मालती शर्मा मंजू शर्मा धर्मेंद्र गौतम संजय शर्मा राजू जोशी मैथली ब्राह्मण समाज के प्रमिल शर्मा राजदत्त जोशी ने भी अपने सम्बोधन से युवाओ का मार्ग दर्शन किया कार्यक्रम में अनुराग शर्मा रोशन शर्मा पंडित राम अवतार शर्मा राजन वशिष्ठ निखिल जोशी उप सरपंच गणपत पुरोहित राकेश पुरोहित मनीष शर्मा मुकेश मिश्रा रजत पाण्डे विशाल उपाध्याय योगेश मिश्रा नवल शर्मा महेश शर्मा मनीश मुरारीलाल शर्मा महालक्ष्मी झा मंजू शर्मा योगेश मिश्रा जगदीश मिश्रा मधु पाण्डे शोभा जोशी मनीष शर्मा नरेंद्र मिश्रा प्रदीप शर्मा प्रतिभा शर्मा सहित सैकडो विप्र बंधू उपस्थित थे।