*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
करौली जिले मे नव वर्ष के अवसर पर निकाली जा रही वाहन रैली मे पथराव मामले की सीबीआई जाँच करवाने माँग की गई एवं निष्पक्ष जांच की आवश्यकता बताई।प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि,इस वर्ष नव वर्ष २अप्रेल पर पूरे देश मे हिन्दूऔ के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई,इसी क्रम मे करौली जिले मे भी वहाँ के हिन्दूऔ के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,परन्तू वहा समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वो के द्वारा पूर्व नियोजित तरिके से पथराव करके हिंसा भडकाई गई! विभिन्न समाचार पत्रो के शोध मे यह साबित हुआ है कि असामाजिक तत्व पहले ही अपनी छतो पर पत्थर व हथियार ले कर तैयार थे, हिंसा के बाद से करौली जिले में कर्फ्यू और विभिन्न पाबंदीयां लगा दी गई है,इस घटना के बाद से हिन्दू समाज मे बहुत आक्रोश है, राज्य मे हिन्दू वादी संगठनो पर आपराधिक हमले हो रहे है, सरकार हिन्दू समाज को सुरक्षा प्रदान करने मे नाकाम रही है जिससे राज्य व देश के हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त है! ग्यापन देने मे प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष हरिश कलाल, जिला प्रवक्ता कुलदीप पासवान, एडवोकेट मनोज कलाल, केसरीमल सोनी,ध्रूव शाह, हार्दीक सोनी, भवानी कलाल, गगन पुरोहित,लोकेश भोई, आर्यमन प्रणामी,आमात्य सुथार,चिराग पाटीदार,नकुल पाटीदार,राज जानी,योगेश सोनी, अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!