*बुलडोजर पहुंचते ही पीडीए अफसरों के फोन घनघनाते हैं, दबाव बनाने लगते हैं कई सफेदपोश*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रयागराज* भू-माफिया की काली कमाई से तैयार किए गए अवैध भवनों और प्लाटों को ढहाने का काम लगातार प्रयागराज विकास प्रधिकरण की ओर से किया जा रहा है। 12 दिनों में पांच सौ बीघा से अधिक जमीन पर बने 2523 भूखंडों की बाउंड्री तोड़ी जा चुकी है। ऐसे में अवैध ढंग से जमीन का काम कर दौलत बनाने वाले लोग परेशान हैं। उनकी बेचैनी अब दिखने लगी है।
बुलडोजर के पहुंचते ही करने लगते हैं पीडीए अधिकारियों को फोनकर
पीडीए की इस कार्रवाई से भू माफिया तो परेशान हैं ही। सफेदपोश राजनेताओं में भी खलबली मच गई है। अवैध निर्माण स्थल पर जैसे ही बुलडोजर पहुंचता है। सफेदपोश राजनेताओं के फोन पीडीए के छोेटे बड़े अधिकारियों के पास घनघनाने लगता है। यह किसी एक कार्रवाई के दौरान नहीं बल्कि सभी अवैध प्लाटों पर कार्रवाई के दौरान देखा जा सकता है। भू माफियाओं के अवैध निर्माण को ढहाने से रोकने के लिए प्रयागराज के ही नहीं प्रतापगढ़, लखनऊ, दिल्ली से भी कार्रवाई को रोकने के लिए फोन आते हैं।
मंत्री और सांसद का करीबी बताकर रोकने का करते हैं प्रयास
पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि चार दिन पहले झलवा की ओर अंजनी यादव, बसपा नेता अतुल द्विवेदी और अशरफ सहित अन्य लोगों के द्वारा किए गए अवैध प्लाटिंग को ढहाने के दौरान भी पीडीए की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को स्थगित कराने का प्रयास सफेदपोश राजनेताओं की ओर से किया गया। फोन में सांसद विधायक और मंत्री का करीबी होने की बात कहते हैं लेकिन फिलहाल पीडीए अफसर दबाव में नहीं आते।
नक्शा पास नहीं तो ढहेगा निर्माण
अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहेगी। जिनका नक्शा पास होगा वहीं निर्माण बचेगा। इसके अलावा सब ढहाया जाएगा। अवैध निर्माण स्वीकार नहीं किया जाएगा।