शा.पु.मा. विद्यालय बेलादुला में संस्था प्रभारी द्वारा दो लाख रुपये गबन करने का आरोप
अपने स्टॉप में किये जा रहे मनमानी की शिकायत पर जाँच टीम गठित
जैजैपुर- जैजैपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलादुला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नियमों को ताक में रखते हुए शाला विकास समिति खाता व समग्र शिक्षा का खाता खोला गया है। नियमों विरुद्ध खाता खोलकर सरकारी फण्ड को निकाल कर सरकारी फण्ड का राशि लगभग दो लाख रुपये के फर्जी बिल लगाकर दुरूपयोग करने की शिकायत एक शिक्षक द्वारा 25 मार्च 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से किया गया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 29 मार्च 2022 को उक्त मामले की जाँच पड़ताल हेतु जाँच टीम गठित कर दिया गया। मगर जाँच टीम गठन को सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी अबतक जाँच टीम बेलादुला स्कूल तक नहीं पहुँच पाया।
शिकायत पत्र में शा पूर्व मा वी बेलादुला के संस्था प्रभारी श्रीमती प्रेमलता चंद्रा पर आरोप है कि उनके द्वारा एक अन्यत्र संस्था में पदस्थ शिक्षक सीताराम चंद्रा को कोषाध्यक्ष नियुक्त कर स्कूल के सरकारी फण्ड का नियमों विरुद्ध वारा न्यारा किया जा रहा है।
उक्त मामले पर जब जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती श्री बी एल खरे ने कहा कि शा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलादुला का शिकायत मिला था। जिस पर जाँच टीम गठित की गई है। जाँच प्रतिवेदन आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।