*मोबाइल पर प्रेमी से बात के लिए मां ने किया तो मना बेटी ने अपनी माँ की कर दी पिटाई, पीड़ित मां पहुंची कोतवाली , बेटी के खिलाफ दी तहरीर*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*प्रतापगढ़ पट्टी*
साहब मेरी बेटी पड़ोसी गांव के एक लड़के से मोबाइल से बात करती है, मैं मना करती हूं तो मुझे भी मारती पीटती है। मंगलवार को जब मैंने उसे मना किया तो उसने मुझे बहुत मारा पीटा है साहब और मेरी बेटी है मैं उसकी भलाई के लिए ऐसा कर रही हूं ,लेकिन वह मुझे मारती-पीटती है । यह फरियाद एक मां की है जो बुधवार की दोपहर पट्टी कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों से फरियाद लगा रही थी साथ में अपनी बेटी के खिलाफ उसने शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव की रहने वाली शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय नन्हेलाल बुधवार को पट्टी कोतवाली पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी अभी किशोरी है । बगल के गांव के एक लड़के ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया है । वह मोबाइल पर उसी से बातचीत करती है । जब इसका विरोध किया जाता है तो वह हमलावर हो जाती हैं और मारती पीटती है। मंगलवार की शाम को उसकी बेटी जब मोबाइल पर बातचीत कर रही थी तो शिवकुमारी ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया तो वह लाठी-डंडों से अपनी मां को ही मारने लगी । अपनी बेटी की हरकतों से परेशान होकर बुधवार को पट्टी कोतवाली में पहुंचकर उसने पुलिसकर्मियों से फरियाद लगाते हुए अपनी बेटी के खिलाफ तहरीर दिया उसने यह भी बताया कि जिस लड़के से उसकी बेटी बातचीत करती है उसके घर पर जाकर उसने शादी का प्रस्ताव दिया था घरवाले इनकार कर दिया। बेटी की हरकतों से परेशान अब उसकी मां ने थाने की शरण ली है।