प्रतापगढ़
। जिले में महिलाओं की आबरू की लगती है कीमत।*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*शादी का झांसा देकर दलित महिला को मुस्लिम युवक ने बनाया हवस का शिकार।*
*महिला ने दिया बच्चे को जन्म तो आरोपी पूर्व प्रधान सरफराज ने धर्म परिवर्तन को किया मजबूर। महिला ने किया इंकार तो शादी से मुकरा पूर्व प्रधान।*
*बच्चा हुआ पांच साल का तो दबंग प्रधान और उसके भाई ने गुर्गों संग मां बेटे को दी जान से मारने की धमकी।*
*भयभीत महिला ने कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर लगाई इंसाफ की गुहार।*
*महिला को डराने धमकाने में सक्रिय हुए इलाकाई दलाल। दलित महिला की आवाज दबाने में जमकर चला दबाव और प्रभाव का खेल।*
*पुलिस ने भी इशारों को समझते हुए मामले को डाला ठंडे बस्ते में। मामले को मैनेज करने के लिए खाकी ने दिया पूरा मौका।*
*सूत्रों की मानें तो मामले को मैनेज करने में दलित महिला को डरा धमकाकर इलाके के बड़े दलालों ने किया लाखों का सौदा।*
*योगी सरकार के हनक की प्रतापगढ़ जिले में लगती है बोली। महिला सुरक्षा के दावे कुंडा में हवा हवाई।*
*कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव दिलेरगंज का मामला जहां सालों पहले कुछ इसी तरह की घटना पर हो चुकी है* *सांप्रदायिक हिंसा।*