अजीतगढ़ के ग्राम पंचायत हरदास का बास में औषधीय पादप व परिण्डा लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया"

 "अजीतगढ़ के ग्राम पंचायत हरदास का बास में औषधीय पादप व परिण्डा लगाकर विश्व पृथ्वी दिवस मनाया"



आज 22 अप्रैल 2022 से विश्व पृथ्वी दिवस पर "हमारे ग्रह में निवेश करें"थीम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण व बूथ लेवल अधिकारी स्काउट शिक्षक रतनसिह एवं ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर डॉ कैलाश चंद्र शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी हरिदास का बास द्वारा औषधालय, ग्राम पंचायत स्कूल सार्वजनिक वटवृक्ष पीपलवृक्ष पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये तथा इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के डाॅ कैलाश चन्द्र शर्मा ने इस वर्ष 2022 के विश्व पृथ्वी दिवस थीम के अनुसार अपने क्षेत्र में,ग्रह पृथ्वी पर दुर्लभ औषधि पादप, संरक्षण, संवर्धन के लिए, औषधालय में लगाकर, शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर स्काउट विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ