प्रतापगढ़
सुभाष तिवारी लखनऊ
एसडीएम ने पीटा! अस्पताल में इलाज के दौरान नाजिर की मौत।
प्रतापगढ़ में तैनात एसडीएम पर गंभीर आरोप।
दो दिन पहले भर्ती तहसीलकर्मी की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत।
डंडे से की गयी थी पिटाई।
पिटाई से घायल नाजिर सुनील शर्मा ने लगाया था एसडीएम पर पीटने का आरोप।
लालगंज के एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर नाजिर को पीटने का आरोप।
पिटाई से घायल नाजिर की मौत के बाद मेडिकल कालेज में हंगामा।
आज हुई मौत को मेडिकल कालेज प्रशासन पर छिपाने का कर्मचारियों ने लगाया आरोप।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, एसडीएम को हटाने की मांग।
क्या आरोपी एडीएम पर होगी कार्यवाही!
पिटाई से घायल नाजिर ने एस डी एम पर अनायास पीटने का लगाया था आरोप तो क्यों नही की गयी मामले में अब तक कोई कार्यवाही!
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली के पास तहसील का मामला।