जयपुर झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित उद्योग नगर जागृति मार्ग पर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में
विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा , शीला शर्मा, नंदिता, भव्या, निशा, मनीषा, पूनम, सपना, सुमन ने पौधा रोपण किया।
शर्मा ने बताया कि पृथ्वी की धरोहर प्रकृति को प्रदूषण से बचाना है। अधिक से अधिक पेड़ लगाएँ, सिंगल यूज़ प्लास्टिक छोड़े, जूट या कपड़े से बने बैग का उपयोग करें, जल बचत करें। इस तरह का जन जागरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाएंगे तभी हमारा पृथ्वी दिवस मनाना सार्थक है।