प्रतापगढ़ एमएलसी चुनाव में प्रतापगढ़ में दलदल में फंसा कमल नहीं खिल सका।

 ।। प्रतापगढ़ ।।

सुभाष तिवारी लखनऊ

एमएलसी चुनाव में प्रतापगढ़ में दलदल में फंसा कमल नहीं खिल सका।


भाजपा नेताओं की गुटबाजी व सियासी अहंकार से हारे उम्मीदवार हरि प्रताप सिंह।



राजाभैया के रिश्तेदार जनसत्ता दल के उम्मीदवार अक्षय प्रताप सिंह ने एकतरफा जीत दर्ज की।


एमएलसी के मीडिया प्रभारी मक्कू ओझा समेत समर्थकों में भारी उत्साह।


एमएलसी चुनाव में सपा की साइकिल की हवा निकली,सपा में भी गुटबाजी व खेमेबंदी से उम्मीदवार विजय बहादुर यादव को मिली हार।

टिप्पणियाँ