प्रतापगढ़
सुभाष तिवारी लखनऊ
खेल : प्रतापगढ़ में आशा कार्यकत्रियों को विभाग की तरफ से मिले प्रति मोबाइल में चार हजार रुपये की अवैध वसूली!
कोहड़ौर सीएचसी पहुचे विधायक के सामने खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल।
शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण करने पहुचे सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य की गाड़ी रोककर हंगामा।
आशा कार्यकत्रियों ने अस्पताल गेट पर विधायक की गाड़ी रोककर अस्पताल का खोला कच्चा-चिट्ठा।
अस्पताल में तैनात बीसीपीएम सुरभि जायसवाल पर आशा कार्यकत्रियों ने लगाया आरोप।
" आशा कार्यकत्रियों को विभाग की तरफ से मिले मोबाइल वितरित करने के दौरान लिये गये चार-चार हजार रुपये!"
"आशा कार्यकत्रियों के मानदेय भुगतान के लिये बीसीपीएम लेती है भुगतान बिल के अनुसार दो सौ से पंद्रह सौ रुपये!"
"संविदा पद पर तैनात एक्सरे टेक्नीशियन संदीप लेता है प्रति एक्सरे का तीस रुपये!"
"हफ्ते में ड्यूटी पर ओपीडी में बैठती है डॉ विनीता सिन्हा!"
"ओपीडी तो दूर सीएचसी में तैनात डॉ सैफ खान की शक्ल-सूरत भी नही देख सके हैं अस्पताल में तीमारदार!"
"गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलती है डाइट!"
"इमरजेंसी में मेडिकल करने के लिये नहीं रहते हैं डॉक्टर!"
आशा कार्यकत्रियों के आरोप पूछने पर विधायक से बोली बीसीपीएम--
' मैं भी हूँ भाजपायी!"
अवैध वसूली और शिकायतों पर नाराज विधायक ने आला अफसरों और मंत्रालय में विभागीय कार्यवाही के लिये लिखा पत्र।
सदर विधायक के अस्पताल में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप।
सीएचसी कोहड़ौर का मामला।