ग्राम खेड़ी जाजोद में रक्तदान शिविर संपन्न

 ग्राम खेड़ी जाजोद में रक्तदान शिविर संपन्न 



लाटा परिवार खेड़ी की ओर से स्वर्गीय श्री घनश्याम लाटा की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी में चारोड़ा धाम खंडेला के प्रसिद्ध संत श्री दिनेश दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया जिसमें जीवनदाता ब्लड बैंक जयपुर द्वारा 100 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में श्री महेश शर्मा पूर्व भाजपा अध्यक्ष सीकर ,श्री गिरिराज सिंह खण्डेला प्रधान,पं.स. खंडेला, बलदेव सिंह खंडेला श्री रामदेव सिंह खेरवा रिटायर्ड आईपीएस , युवा नेता सुभाष मील ,मांगू राम भावरिया ,सरपंच महेंद्र कुड़ी ,पूर्व सरपंच राम नारायण सैनी, बाबूलाल कटारिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति नवयुवक महिलायें एवं संत जन उपस्थित रहे ।सभा को संत दिनेश दास जी महाराज ,महेश जी शर्मा, बलदेव सिंह खंडेला, सुभाष मील इत्यादि ने संबोधित किया अंत में ख्यालीराम लाटा ने पधारे हुए संत जन नेतागण एवं रक्तदान दाताओं का आभार प्रकट किया। मंच संचालन एडवोकेट प्रवीण लाटा ने किया।

टिप्पणियाँ