जयपुर दुकान नंबर436 इंदिरा बाजार पुलिस चौकी के पीछे ऊपर और नीचे अवैध निर्माण कर दुकान की तैयारी
कर ली गई है बताया जाता है किपरकोटे को टच करती दुकान नै परकोटा की दीवारपर 3 फुट परकोटे की दीवार को कवर कर बनाई गई दुकान है ज्ञात हो कि दुकान नंबर 436 इंदिरा बाजार के मालिक द्वारा नगर निगम से कोई भी स्वीकृति नहीं ले रखी है बिना सुकृति के निर्माण हेरिटेज के नियमों को खुलेआम धराशाई किया जा रहा है जिसके कारण अतिक्रमण के हौसले बुलंद है