भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर नगरमंडल कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण ।
कुशलगढ़ 6अप्रैल
         
                भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर नगरमंडल कुशलगढ़ के कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण । पार्टी कार्यालय पर नगरमंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के सुभअवसर पर संबोधित करते हुए नगरमंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का गौरव प्रदान किया है । प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि पार्टी के प्रति ईमानदारी रखे । कार्यकर्ताओ से समर्पण निधि और पन्ना प्रमुख के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा । ध्वजारोहण के पश्चात कार्यकर्ताओं ने वंदेमातरम गीत गाया । उसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण कार्यकर्ताओ ने देखा । कार्यक्रम में जिला मंत्री जिनेन्द्र सेठिया ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम सभी को पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता की तरह कार्य करना चाहिए । स्थापना दिवस पर नगरपालिकाध्यक्ष बबलू मईडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी ने विश्व मे अपना परचम लहराया है । इस अवसर पर पूर्व नगरमंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया , वरिष्ठ नेता मुकेश अग्रवाल , हेमेंद्र पंड्या ,हरेंद्र पाठक , मनोहर सेठ , वरिष्ठ नेता , मुश्ताक़ भाई , दिलीप टेलर , दिनेश महोदिया , गणपत पटेल , महामंत्री कमलेश टेलर , रामकिशन मकवाना , रितेश बम ,राजेश भाटिया ,पार्षद दिनेश परिहार , संजय चौहान , राहुल भोई , महेंद्र शाह , महावीर कोठारी , जितेंद्र अहारी , प्रेमलता जी , रमन टेलर , अशोक पंड्या , कुलदीप मेरावत , पथिक मेहता , जगदीश चौहान, पूर्व पार्षद केज़ार समितिवाला ,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रितेश पंड्या , महिला मोर्चा अध्यक्ष नम्रता जैन , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो. आरिफ , सोसिअल मीडिया संयोजक ललित प्रजापत , सहसंयोजक अभिषेक पंचाल , दिनेश महोदिया ,रौनक टेलर , भूपेंद्र टेलर , मयंक टेलर ,अनिल शर्मा ,कैलाश लक्षकार , मनीष मईडा , चेतन प्रजापत , राजसिंग राठौड़ , कैलाश बोराणा , सचिन जैन , कृष्णानंदन बैरागी , राहुल पंड्या , कीर्तिश पडियार , मुफ़्फ़दल दरवाजा वाला ,प्रकाश टेलर ,नितिन सोनी , मोहित पंचाल आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
टिप्पणियाँ