कुशलगढ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 34 परिवारों को लाभ दिया गया सोमेन विश्वास*
*कुशलगढ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 34 परिवारों को लाभ दिया गया सोमेन विश्वास*

*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
कुशलगढ़ में संचालित राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बड़ौदा के *शाखा प्रबंधक सोमेन विश्वास* शाखा में बेवा रकमा बहन मईडा निवासी पलकपड़ाको 2लाख चेक देते हुए 
विश्वास बताया कि
 *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना* के तहत रकमा बहन का पति भारत मईडा विगत 2 माह पूर्व की साधारण मृत्यु हो गई थी
मृतक भारत ने शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवा रखा था 
विश्वास ने बताया कि शाखा में खाताधारक जिनकी इस योजना के तहत बीमा करवाया है उन्हें अभी तक 34 लोगों को 68 लाख रुपया दिया गया है
उन्होंने बताया कि 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए उपलब्धि है जिनके पास बैंक खाता हो और जो इस योजना के जुड़ने अपने खाते को ऑटो डेबिट के लिए सुकृति देते हैं ₹200000 का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक 1 वर्ष की समय अवधि के लिए यह नवीकरण है इस योजना के तहत किसी भी कारणवश बीमा कृत व्यक्ति की व्यक्तियों के मामले में जोखिम सुरक्षा ₹2लाख का प्रीमियम राशि प्रतिवर्ष जिसे अभिदाता के द्वारा दिया जमा करा जाता है अनुसार बैंक खाते में प्रत्येक वार्षिक सुरक्षा समय अवधि पर योजना तहत खाताधारक एक सदस्य को ₹330 सालाना प्रीमियम भुगतान करना होता है ₹2लाख का जीवन बीमा प्रदान किया जाता है
इस अवसर पर सहायक अधिकारी मोबिन पठान कौशल कुमार विवेक चौहान अशोक मीणा नारायण लाल डामोर व्यवसाय हितेश पडियार मुकेश मईडा खजुरा रणजी आदि उपस्थित थे
टिप्पणियाँ