मोकमपुरा मैं पडियार परिवार द्वारा 3 अप्रैल अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन
*कुशलगढ़ 2 अप्रैल। भागवत कथा वाचक पंडित रघु दास महाराज का नगर में भव्य स्वागत कर 15 किलोमीटर दूर तक वाहनों के माध्यम से मोहकमपुरा व्यासपीठ ले जाया गया जगह जगह जगह भव्य स्वागत किया*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
मोकमपुरा मैं पडियार परिवार द्वारा 3 अप्रैल अप्रैल से 9 अप्रैल तक श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है
महाराज रघु दास जब कुशलगढ़ कॉलेज ग्राउंड पहुंचे जहां सैकड़ों भक्तों ने उन्हें चरण छूकर आशीर्वाद लिया जिसमें *नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* सहित भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा
एडवोकेट रितेश पडियार ने बताया कि धार्मिक क्षेत्र मोकमपुरा में रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है सात दिवसीय इस कथा में मध्यप्रदेश और गुजरात के भी सैकड़ों लोग धर्म का लाभ लेने के लिए पहुंचेंगे
श्रीमद्भागवत पुराण कथा वाचक महाराज रघुवीर दास विशाल रैली कुशलगढ़ से जब मोकमपुरा कस्बा में प्रवेश किया था पूरा कस्बा जयकारों से गूंजने लगा पुष्प वर्षा के साथ व्यास पीठ पर पहुंचे रघु दास महाराज ने कहा कि
*हमें जीवन मिला है परोपकार करने के लिए हम प्राणी मात्र की रक्षा करें यही हमारे भाव जीवन में रहने चाहिए कोई दुखी है उसकी सेवा में अपना तन मन धन लगाने का प्रयास करें*
*इस अवसर पर आयोजक एडवोकेट रितेश पडियार समाज पूर्व उप निर्देशक लीला पडियार वरिष्ठ कन्हैया लाल,बसेर आनंदीलाल बसेर राजेश सोलंकी राहुल भटेवरा समाजसेवी भूपतसिंह राठौड़ महेश टेलर धर्मेंद्र सोनी सहित सैकड़ों भक्त वाहनों के माध्यम से कुशलगढ़ से मोहकमपुरा पहुंचे
टिप्पणियाँ