दुकानदार से 17000 की दिनदहाड़े हुई लूट*

 *दुकानदार से 17000 की दिनदहाड़े हुई लूट*


सुभाष तिवारी लखनऊ



*प्रतापगढ़ पट्टी*

पट्टी। कंधई थाना क्षेत्र के शीतला गंज बाजार में किराना व्यवसाई के साथ दिनदहाड़े एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए दुकान में घुसकर किराना व्यवसाई मोहन के साथ दो युवकों ने दुकान में घुसकर दोपहर करीब 1 बजे ₹17000 की लूट की पीड़ित मामले की शिकायत कंधई थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर उक्त मामले में न्याय की गुहार लगाई है कंधई पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ