दशा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 13-14 अप्रैल को होगी आयोजित
तैयारियों को दिया अंतिम रूप।
पाली। रानी के निकतवर्ती ईटन्दरा चारणान गांव में दशा माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 13 व 14 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। पुजारी छोगाराम बोस ने बताया कि 13 अप्रैल को कलश यात्रा, महाप्रसादी व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। 14 अप्रेल को हवन व मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ फले चुंदड़ी का आयोजन किया जायेगा। दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री चामुंडा माता भोपाजी ओटाराम देवासी करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक खुशवीर सिंह, कांग्रेस नेता जसाराम के राठौड़, पूर्व प्रधान पाबुसिह राणावत, सुरज गहलोत, समाजसेवी नारायण सिंह आकडावास, ईटन्दरा चारणान सरपंच चौथीदेवी मालवीय, ढोला सरपंच मेघाराम परमार, समाजसेवी हकाराम चौधरी, एसडीएम रविकांत सिंह, कांग्रेस नेता खुमानसिंह नादाणा,वी आर सोलंकी संयुक्त निदेशक, सुनीता चारण तहसीलदार, आवडदान विकास अधिकारी, हिंगलाज दान थानाधिकारी, हुकम सिंह आकडावास समाजसेवी, दिनेश भटनागर आदि होंगे।