कुशलगढ़ रोटरी क्लब द्वारा धूलंडी पर्व पर रंगोत्सव मनाया जाएगा
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादीया सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा ने बताया कि हमारी संस्कृति के हर्ष उल्लास का यह पर्व रंगोत्सव विगत 2 वर्षों में कोविड-19 नहीं मना पाए
लेकिन क्लब के माध्यम से 18 मार्च को प्रातः नीलकंड महादेव मंदिर से प्रातः 11:00 ढोल धमाके डीजे के साथ गुलाल से होली खेलते हुए रंगोत्सव पर्व मनाया जाएगा मंदिर से एक गुलाली रंगोत्सव गैर का आयोजन कि जाएगा ढोल धमाके के साथ नगर भ्रमण कर पुनः नीलकंड महादेव मंदिर पहुंचकर गैर गुलाली रंगोत्सव का समापन किया जाएगा
गादिया कंसारा ने बताया कि यह पर्व आपसी भाईचारे का एक महत्वपूर्ण पर्व है हम सब मिलकर इस पर्व को मनाए