*" ऋषिकुल स्कूल " , लक्ष्मणगढ़ , के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां*
*" केसर वाटिका " में होली " स्नेह मिलन फाल्गुन महोत्सव " कार्यक्रम में दी शानदार प्रस्तुतियां*
*लक्ष्मणगढ़* : *कल , 15 मार्च 2022* को , लक्ष्मणगढ़ शहर के " केसर वाटिका " में *शेखावाटी नागरिक परिषद के अध्यक्ष , श्रीकुमार लखोटिया , के द्वारा आयोजित " फाल्गुन महोत्सव " में ऋषिकुल स्कूल एवं ऋषिकुल बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने , मधु मिश्रा एवं राजेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में , शानदार कार्यक्रम किया । इस अवसर पर राजस्थानी लोक नृत्य के साथ विद्यार्थियों ने होली विशेष पर अनेक नृत्य प्रस्तुत किए l*
*इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l*
आयोजक , श्री कुमार लखोटिया जी के द्वारा , श्री ऋषिकुल विद्यापीठ के बच्चों का एवं स्टाफ का तहे दिल से स्वागत किया , टीचर्स को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया I संस्था प्रधान , डॉ रेखा शर्मा ने , आयोजक श्रीकुमार लखोटिया का आभार प्रकट किया I इस कार्यक्रम में विद्यालय विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा , संजना शर्मा , मंजू तिवारी एवं श्री ऋषिकुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा ।