शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल खाक*

 *शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल खाक* 


*पट्टी* 

सुभाष तिवारी लखनऊ

रविवार की दोपहर अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग जाने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। खेत के मालिक को जैसे ही इसकी भनक लगी वह दौड़कर चिल्लाते हुए आग बुझाने की कोशिश किया। ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 पट्टी तहसील क्षेत्र के मनैतापुर गांव के रहने वाले शिव प्रजापति की मनैतापुर में खेत है । जिसमे उसने गेहूं की फसल तैयार कर रखी है। रविवार की दोपहर 3:00 बजे वहां से गुजरे हुए विद्युत खंभे में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी गेहूं के खेत में आ गई । जिससे आग लग गई तेज हवाओं के कारण आग बेकाबू हो रही थी । 

जैसे ही शिवप्रसाद को इसकी जानकारी हुई और दौड़ते हुए खेत की तरफ भागा । उसकी बेटियां बाल्टी लेकर खेत की तरफ दौड़ी हल्ला, गुहार सुनकर के ग्रामीण इकट्ठा हो गए नलकूप तथा ट्यूबबेल के सहारे पानी भर कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक 2 बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर आग पर काबू पाया गया होता तो सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर खाक हो जाता। आग पर काबू पाने के बाद वहां पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया लेकिन शिव प्रजापति के खेत की फसल जल जाने से वह काफी दुखी दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ