अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को समर्पित

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को समर्पित



कर्जदार हूँ मैं उसका ......


कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने संसार दिखाया l

कर्जदार हूँ  उसका जिसने पलने में मुझे जुलाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने लालन-पालन का जिम्मा उठाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने मुझे बोलना सिखाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने अंगुली पकड़कर मुझे चलाया l

कर्जदार हूँ मैं इसका जिसने विपदाओं में ढ़ाढ़स मुझे बँधाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने बुरी नजर से अपने आँचल में छिपाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने भैयाददूज पर अपना फ़र्ज निभाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका जिसने जीवन संग जीने का वचन निभाया l

कर्जदार हूँ मैं उसका  जिसने वृद्धावस्था में कुशलक्षेम मंगवाया l

कर्जदार हूँ  मैं उसका हर हाल में जिसने मुझे अपनायाl

वो कोई और नही वो नारी  है  जिसने माँ,बेटी, पत्नी बनकर ताउम्र साथ निभायाl


             

टिप्पणियाँ