कुशलगढ़ 29 मार्च
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
*भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ संगठन की बैठक आज नांग नाथ महादेव मंदिर कुशलगढ़ में आयोजित हुई
जिसमें दिनांक 2 अप्रैल को कुशलगढ़ टाऊन हॉल टिमेडा बस स्टैंड पर भारतीय नव वर्ष का कार्यक्रम व शोभा यात्रा मैं भाग लेने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए शक्ति केंद्र प्रभारी व शक्ति केंद्र संयोजक को पाबंद किया गया और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए एवं समर्पण निधि जमा करने के लिए तथा पन्ना प्रमुख बनाने के लिए जोर दिया गया इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर पंचायत समिति कुशलगढ़ के प्रधान कानहिंग रावत* ने कहा कि आज से 2074 वर्ष पूर्व भारत में एक बहुत ही पवित्र राजा हुए थे उनका नाम महाराजा विक्रमादित्य महाराजा विक्रमादित्य नाम पर ही आज भारतीय वर्ष का नाम विक्रम वर्ष रखा गया था यह वर्ष विक्रम वर्ष 2074 महाराजा विक्रम से पूर्व वर्ष भगवान कृष्ण के नाम पर था इस प्रकार या 5118 वर्ष होगया
मंडल अध्यक्ष प्रताप लबाना महामंत्री राकेश खड़िया पंचायत समिति सदस्य सुभाष डामोर सरपंच रमणलाल राणा शक्ति केंद्र प्रभारी भावजी भाई भीमा भाई प्रकाश दिलीप डामोर*नारायणी देवी किंका बेन जागु भाई कल्लू भाई बहादुर भाई बापूलाल कड़वा भाई पुजालाल चत्तरसिंह नाथा भाई आदि उपस्थित रहे यह जानकारी महामंत्री राकेश खड़िया ने दी।*