कुशलगढ़
रोटरी क्लब द्वारा निकाली गई रंगोत्सव रैली का नगर में गुलाल और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में होली पर्व वह रंगों का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया
गुरुवार को होली दहन
होली दहन नगर के 14 स्थानों पर किया गया रंगोत्सव बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया गया
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
रोटरी क्लब के तत्वावधान में एक विशाल रंगोत्सव यात्रा में सैकड़ों लोग सम्मिलित होकर डीजे की धुन पर नाच गान करते हुए गुलाल की होली खेलते हुए नीलकंठ महादेव से नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया गया जगह-जगह पर ठंडाई आइसक्रीम का आयोजन किया गया राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ यह रोटरी क्लब की रंगोत्सव की केटीम साथी नाचते गाते चल रहे थे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह टोली नीलकंठ महादेव पहुंची
इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टोली प्रति वर्ष की भांति गुलाल खेलती हुई नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई विद्या निकेतन विद्यालय पहुंची जहां पर प्रार्थना के बाद विसर्जन किया गया
सैकड़ों वर्षो से मनाई जा रही दरबार साहब होली का दहन नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने किया
नगर के प्रमुख मार्गो पर 14 स्थानों पर होलिका दहन किया गया
जगह-जगह महिलाओं ने युवा बच्चे युवतियों ने भी रंगोत्सव गुलाल और रंगों की होली खेली
नेताओं ने मामा बालेश्वर दयाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गुलाल डाली
*रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा* ने कहां की कोविड-कारण 2 वर्ष मैं यह आपसी प्रेम का त्यौहार मना नहीं पाए थे
और कहा कि क्लब ने भारतीय जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा यह त्यौहार है आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को मजबूत करने वाला होली रंगों का त्यौहार
विशेष महत्व रखता है हमारी संस्कृति का त्यौहार जीवन के उत्साह उल्लास और उमंग को बनाए रखने का काम करता है
हमारी संस्कृति के त्योहारों में भाईचारा आपसे प्रेम का संदेश देता है
इस अवसर पर *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर उपाध्यक्ष नगरपालिका* *उपाध्यक्ष नितेश बैरागी कांग्रेस के वरिष्ठ रजनीकांत खबरिया समाजसेवी कमलेश कावड़िया सीए प्रथीक मेहता* *डॉक्टर अरुण गुप्ता मनोहर लाल कावड़िया अर्पण चोपड़ा रानू गादिया* *पंकज लुणावत उद्योगपति मुकेश अग्रवाल कैलाश राव एडवोकेट हरेंद्र पाठक मैनेजर जितेंद्र राठौड़ जितेंद्र पालिका पार्षद महेंद्र शाह महावीर कोठारी जितेंद्र आहारी नरेश गादिया प हेमंत पंड्या यस खबरिया मनोज सेठ सुनील* *शाह अश्विन कोठारी पंकज दोषी मयंक लुणावत मनीष लुणावत भरत कुमावत राहुल* *भटेवरा*मनसुख , *गादिया राकेश कोठारी*शरद सेठिया नरेश मेहता*अमित लुणावत*,*श्रेयांश गादिया* अपने विचार व्यक्त किए