मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा

 *मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा







*मया बाजार संवाददाता 


*मया - बाजार (अयोध्या):-*


मुस्लिम इदरीशी महासभा इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज की वार्षिक बैठक उस्ताद देग की फातिहा के मुबारक़ मौके पर आज मया ब्लॉक के बेरासपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आगाज़ आयते कलामुल्लाह अल्लाह के मुकद्दस कलाम से शुरू हुआ। और नातिया कलाम पेश करते हुये बुजुर्ग मौलवी अब्दुल जब्बार ने हज़रते इदरीस अलैहिस्सलाम के बयानात पेश किये। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मुस्लिम इदरीशी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख महाराष्ट्र जनाब मसूद हक्कानी इदरीशी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुये समाज को एकजुट करने आपसी मेल- मिलाप ,भाईचारा कायम रखने वा समाज को संगठित रहने की बात कहीं। और विशिष्ट अतिथि के रूप में तुगलकाबाद नई दिल्ली से आये शौकत अली ने समाज के विकास पर अपनी राय बेबाकी से रखीं। मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिगिनियांँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम वा युवा समाजसेवी मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही प्री - मैट्रिक ,पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, बेगम हजरत महल वा मौलाना आजाद शादी शगुन जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं क्रान्तिकारी वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में इदरीसिया समाज से जुड़ी कई समस्याओं और मामलों का बिरादरी की सर्वसम्मति से निस्तारण भी किया गया। और अन्त में कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुस्लिम इदरीशी महासभा के मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी सहित बिरादरी के कई लोगों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब मसूद हक्कानी इदरीशी जी को पुष्प गुच्छ गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर बिरादरी के चौधरी मौलवी अब्दुल जब्बार, पूर्व चौधरी जाबिर अली, मोहम्मद रशीद, मास्टर राहत अली सलमानी,उस्मान गनी,सोहराब अली , जियाउल्ला, मुसीबत अली, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद कैफ इदरीशी, गुफरान इदरीशी, इकरार इदरीशी, सलमान इदरीशी एवं इरशाद इदरीशी पार्षद नगर निगम अयोध्या सहित बड़ी संख्या में इदरीशी बिरादरी के लोग मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ