राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ता अर्पण कुमार शर्मा और अधिवक्ता श्री ज्योति कुमार सैनी के द्वारा धर्मेंद्र बडोतिया बनाम मीनाक्षी जाजोरिया के मामले में माननीय पारिवारिक न्यायालय क्रम संख्या -1, जयपुर महानगर, जयपुर के समक्ष लंबित मामले में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी मनमुटाव को दूर करा कर दोनो में समझाइश करा कर पति पत्नी को पुनः एक साथ
करा कर लोक अदालत की भावना से राजीनामा करा कर मुकदमे का निस्तारण करवाया, तथा इस सब से बच्चों को भी उनके माता पिता का स्नेह फिर से मिल सकेगा तथा न्यायाधीस श्री शहाबुद्दीन जी ने दोनो पति पत्नी को एक साथ कर एक दूसरे को माला पहना कर अपने गृहस्थ जीवन की नई शुरुवात करने का आशीर्वाद दिया।