सोने का मास्क पहनने वाले गोल्डन बाबा गायब,पहनते थे आठ किलो सोना और चांदी,तलाश में जुटी पुलिस

 सोने का मास्क पहनने वाले गोल्डन बाबा गायब,पहनते थे आठ किलो सोना और चांदी,तलाश में जुटी पुलिस


सुभाष तिवारी लखनऊ

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के काकादेव के गोपाला टॉवर के पास रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये हैं।मंगलवार दोपहर तक जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गोल्डन बाबा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं।जिसके आधार पर पुलिस मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा तक पहुंचने के लिए जुटी है। 


परिजनों ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि,मनोज मंगलवार भोर सोकर उठे और नहाने चले गए।इसके बाद पूजा-पाठ किया और फिर भगवा वस्त्र पहनकर निकल गये। कई घंटे तक जब वो वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने बताया कि मनोज हॉस्टल जाने की बात कहकर निकले थे,लेकिन वह वहां पहुंचे ही नहीं। 


जाते वक्त घर में रख दिए जेवर 


परिजनों ने बताया कि मनोज चार किलो सोना व चार किलो चांदी पहनते थे। मंगलवार 15 मार्च को जब वह घर से निकले तो सभी आभूषण घर पर ही उतारकर रख दिये थे। जिस हालात में वह गये हैं उससे संभावना है कि वह जानबूझकर गये हैं। सीसीटीवी फुटेज में बाबा घर से निकलकर दायीं तरफ जाते दिखे हैं। जिस रूट से वह गये हैं वहां का एक-एक सीसीटीवी पुलिस चेक कर रही है। 


खुद को बताते हैं मनोजानंद महाराज 


परिजनों ने पुलिस को बताया कि कई वर्षों से मनोज कृष्ण भक्ति में लीन हैं। वह खुद को मनोजानंद महाराज बताते थे। कहीं ऐसा तो नहीं की भक्ति में लीन होकर वह कहीं चले गये हों।इस बिंदू पर भी पुलिस की जांच जारी है। जाने से पहले उनने रात में परिजनों से अपना आधार कार्ड भी मांगा था। मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया। जिसके चलते ट्रेस कर पाना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।  


पहले भी अपराधी गोल्डन बाबा को बना चुके है निशाना


सूचना मिलते ही डीसीएपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति,एडीसीपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी दिनेश चंद्र शुक्ला गोल्डन बाबा के घर पहुँचे और परिजनों से जानकारी ली। 4 साल पहले भी मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा को अपना निशाना बनाने आये गैंग के सदस्यों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के मामले में तत्कालीन नजीराबाद थाना प्रभारी की भूमिका प्रमुख थी आरोपियों को कोतवाल ने घंटाघर स्थित एक होटल से पकड़ा था।पकड़े गए आरोपियों ने कबूला था कि वह गोल्डन बाबा की हत्या कर गहने लूटने आये थे।


डीसीपी ने बताया कि मनोज सेंगर की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं हैं। एक टीम सीसीटीवी फुटेज व दूसरी सर्विंलास की मदद से तलाश रही है।तीसरी टीम परिजनों से पूछताछ कर रही है।क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में गोल्डन बाबा की तस्वीर आई है।वह गेरुआ वस्त्र पहनकर पैदल जाते हुए दिखे है और एक झोला उनके कंधे में है।किसी अनहोनी की आशंका इसलिए नही है क्योंकि रात में उन्होंने गहने उतार कर घर मे रख दिये थे।

टिप्पणियाँ